Elvish Yadav Arrested : बिग बॉस OTT Season 2 के Winner बुरी तरह से फसे !!!

fametrendz.in
3 Min Read

Elvish Yadav Arrested : यूटूबर और बिग बॉस ओटिटी 2 के विनर Elvish Yadav को 14 दिनों के न्यायीक हिरासत में भेज़ दिया गया है। बता दे कि आज नोईडा पुलिस ने Elvish Yadav को सांपो के जहर की सप्लाई के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने Elvish को गिरफतार कर लिया और कोर्ट में पेश किया।

जिसके बाद कोर्ट ने Elvish Yadav को चौदा दिनों की न्यायीक हिरासत में भेज दिया है। दरसर पिछले साल नवंबर में Elvish Yadav और उनके साथी लोगों के खिलाफ नोईडा में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद पांच लोगों के गिरफतारी भी हुई थी। पूछताछ के बाद इस मामले में Elvish Yadav का नाम भी सामने आया था।

पीपल फोर एनिमल नाम की संस्थाने सेक्टर 49 थाने की पुलिस के साथ सेक्टर 51 के एक बैंकविट हॉल से पांच लोगों को उस वक गिरफतार किया था। गिरफतार आरोपी जो थे उन में राहुल जो की इस सांपो की सप्लाई मुख्य बताया जा रहा था उस से लगातार पूछताछ हुई। पूछताछ के दौरान Elvish Yadav का नाम निकल के सामने आया।

जिस समय पूलिस ने पूरी रैड डाली और जिस समय पूलिस ने इन पांचो आरोपियों की गिरफतारी की उस समय मौकाय वारदात से 20 मिलीलीटर साप का जहर बरामद हुआ था और इसके साथ ही 9 विलुप्त प्रजाती के साप बरामद हुए थे। जिनके अंदर कोबरा और इनके साथ ही जो दो मुंह वाले सांप और अजगर भी बरामद हुए थे।

इसके बाद से ही पुलिस ने FIR में छठे नंबर पे Elvish Yadav का नाम लिखा था। और उसके बाद से ही Elvish Yadav पे गाज गिरनी तय मानी जा रही थी। पुलिस ने Elvish Yadav को पूछताछ के लिए थाना सेक्टर 20 मे बुलाया क्योंकि पूरा का पूरा मामला सेक्टर 49 से सेक्टर 20 मे ट्रांसफर हो गया था। जो कि नोईडा का एक हाई प्रोफाइल थाना मना जाता है।

डिसीपी की निगरानी में इस पूरे मामले की जांच शुरू हुई और उसके बाद Elvish Yadav से लगातार पूछताछ हुई जो साप के जहर थे उनको FSL रिपोर्ट के लिए भेजा गया था। और वहाँ से confirmation आने के बाद नोईडा पुलिस ने अब कारवाई की है। यह पूरा एक मामला फिल्मी प्रकरण के तरह चलता आया है Elvish Yadav लगातार नकारता आया वहीं नोईडा पुलिस बहुत शालीनता के साथ पहले सबूतों को जुटाई और उसके बाद आरोपी Elvish Yadav को आज सुबह बुलाके पूछताछ की और उसके बाद गिरफतार कर लिया गया है।

Elvish Yadav के खिलाफ वन अधिनियम जो धारा है ,और अन्य कई धाराएं लगाई गई है इसके अलावा जंगली सापों के और विलुप्त सापों के तसकरी है इसके पूरे मामले में जो Elvish Yadav की गिरफतारी है वो आज देखने को मिली है ।

Share this Article
Leave a comment